
जिंदा रहने के लिए जरुरी है वृक्ष लगाना
एक वृक्ष अपने जीवनकाल में तीस लाख से अधिक का लाभ देता है शायद ही किसी ने यह महसूस किया होगा । ham batate हैं एक वृक्ष से मिलने वाले लाभ। जीवन दायिनी आक्सीजन, वायु pradushan पर नियंत्रण, जल का पुनर्चक्रीकरण, नियंत्रण, भुछरण पर नियंत्रण, उर्वरक छमतामें वृद्धी, फल-फूल, पशु पक्छियों का संरक्षण, यह मात्र अपने आप में ही लाभ नही है बल्कि ये सभी पर्यावरण के लिए जिम्मेदार है। इनकी विषम मात्र ही वर्तमान में बिगड़ते हुए पर्यावरण के लिए जिम्मेदार है। यदि हम चाहते हैं कि पृथ्वी पर हमारे रहने के अनुकूल पर्यावरण रहे तो जरुरी है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगायें । जिन्दा रहने के लिए जरुरी है वृक्ष लगना
+of+IMG_1520.jpg)
No comments:
Post a Comment